US Deported Indian Migrants: अमेरिका (America) से भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों को जंजीर लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इसे लेकर अब सिसायत भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी करने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार अमेरिकी सरकार से लगातार संपर्क में है ताकि वापस भेजे जा रहे भारतीयों से बदसलूकी ना हो. और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिलें. आपको बता दें कि अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था.