US Deported Indian News: 'अवैध' प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का C-17 विमान बुधवार दोपह करीब सवा दो बजे अमृतसर पहुंच गया. यह अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था है. अमेरिका ने करीब 18 हजार ऐसे भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जो वहां कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे हैं. सभी को भारत भेजा जाएगा. अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट ने टेक्सस के पास अमेरिकी सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी. इस विमान में 104 भारतीयों के होने की बात की जा रही है.