US Deportation: America से डिपोर्ट किए गए भारतीयों ने सुनाई आपबीती, कहा- जंजीरों से जकड़े थे पैर

  • 4:58
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

US Deportation: अमेरिका (America) से निर्वासित भारतीयों की पहली खेप जब भारत आई थी तभी से एक खबर हैं कि निर्वासित भारतीयों को वहां से हथकड़ी पहनाकर भारत लौटाया गया है. इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था. इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर (s Jaishankar) को संसद में जवाब देना पड़ा था। अब तक 3 जत्थे अमेरिका से भारत लौट चुके हैं इनमें आए भारतीयों ने की आपबीती बताते हुए क्या कुछ कहा सुनिए.

संबंधित वीडियो