उत्तर प्रदेश में सरकारी योजना के तहत मिलने वाला गेहूं अब जून से नहीं मिल पाएगा. गेहूं के बदले अब लोगों को चावल दिया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लोगों के लिए इसी साल मई से सितंबर के लिए अनाज का आवंटन जारी किया गया था. पहले हर व्यक्ति को हर महीने 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल देने की बात थी.