उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तड़के एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब डबल डेकर बस का टायर रास्ते में पंक्चर हो गया, जिसके बाद बस ड्राइवर नीचे उतरकर उसका टायर बदलने लगा. इसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी.