जूते बेचनेवाले पर पुलिस की कार्रवाई, दुकान में रखे थे 'ठाकुर' ब्रांड के जूते

  • 2:56
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2021
पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर के एक मुस्लिम दुकानदार को उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद हिरासत में लिया गया है. इस दुकानदार पर ऐसे जूते बेचने का आरोप है जिसके 'सोल' पर उच्‍च वर्ग की जाति 'ठाकुर' नाम उभरा हुआ है. दुकानदार नासिर को क्षेत्र के दक्षिणपंथी संगठन के नेता विशाल चौहान की शिकायत के बाद हिरासत में लिया गया है.

संबंधित वीडियो