यूपी चुनाव 2017 : कैराना विधानसभा सीट पर पलायन का मुद्दा रहा अहम

  • 2:18
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2017
कभी संगीत की दुनिया में नाम कमाने के लिए पलायन करने वाले कलाकार किराना घराना के नाम से मशहूर हुए. आज यूपी के शामली ज़िले के उसी कैराना कस्बे में पहले चरण के तहत वोट पड़े जिसमें पलायन का मुद्दा सबसे अहम रहा. वोटरों की लाइन सुबह से ही नज़र आने लगी थी. दोपहर तक क़तार और लम्बी हो गई. कैराना के वोटर जैसे मन बनाए बैठे थे नेताओं से हिसाब बराबर करने का.

संबंधित वीडियो