कभी संगीत की दुनिया में नाम कमाने के लिए पलायन करने वाले कलाकार किराना घराना के नाम से मशहूर हुए. आज यूपी के शामली ज़िले के उसी कैराना कस्बे में पहले चरण के तहत वोट पड़े जिसमें पलायन का मुद्दा सबसे अहम रहा. वोटरों की लाइन सुबह से ही नज़र आने लगी थी. दोपहर तक क़तार और लम्बी हो गई. कैराना के वोटर जैसे मन बनाए बैठे थे नेताओं से हिसाब बराबर करने का.
Advertisement