Pooja Pal vs Akhilesh Yadav: यूपी की सियासत में हलचल मची हुई है। पूजा पाल ने विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ करने के बाद समाजवादी पार्टी से निकाल दी गईं। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर जान का खतरा बताया और कहा कि अगर कुछ होता है तो वो जिम्मेदार होंगे। समाजवादी पार्टी ने जवाब में अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूजा पाल पर बीजेपी का सियासी मोहरा होने का आरोप लगाया और जांच की मांग की।