Akash Anand on Mayawati : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद की नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सारे पदों से छुट्टी कर देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके जीते जी कोई भी पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा. मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश समेत ऑल इंडिया के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कई अहम फैसले लिए थे. इसी में उन्होंने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने का भी ऐलान किया था. इसके बाद इस पर आकाश आनंद का पहला बयान सामने आया है.