UP Politics: आज़म खान (Azam Khan) जेल में हैं. वे चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं. हेट स्पीच के मामले में आज़म को दो साल पहले सज़ा हो गई थी. ऐसे ही हेट स्पीच (Hate Speech) के एक केस में इमरान मसूद (Imran Masood) भी फंसे है. वे सहारनपुर से कांग्रेस (Congress) के सांसद हैं. उन पर साल 2014 में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ बोटी बोटी काटने वाला बयान देने का आरोप है. उन पर गंभीर धाराओं में उसी समय मुक़दमा दर्ज हो गया था. अब बजरंग दल और बीजेपी के लोग इस मुकदमें में जल्द फासला चाहते हैं. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की गई है. ऐसे में अब इमरान मसूद का क्या होगा ! बता रहे हैं पंकज झा.