यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग के 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. इनमें से 11 गोरखपुर से और 5 इलाहाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस को इनके पास से तीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं, जिसकी मदद से परीक्षा में बैठा एक शख़्स क्वेश्चन पेपर की तस्वीर भेजता और फिर स्पाइ माइक के ज़रिए उसे जवाब मिलता. पुलिस के मुताबिक़ इस काम के लिए हर एक कैंडिडेट से 5 लाख रुपये की वसूली की जाती थी.