UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजमगढ़ (Azamgarh) के बाहुबली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक रमाकान्त यादव (Ramakant Yadav) और उनके गैंग के 15 अन्य सदस्यों को हत्या और जहरीली शराब बनाने के आरोप में वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा 'आईआर-42 गैंग' के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. यह कार्रवाई उनके द्वारा की गई जघन्य अपराधों को रोकने के लिए की गई है, जो आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ जिलों में फैले हुए थे. एडीजी वाराणसी ने 30 नवम्बर को रमाकान्त यादव और उनके गैंग के सदस्य जनपद आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में हत्या और जहरीली शराब का कारोबार करते थे. इन आरोपियों ने आपराधिक गतिविधियों से पैसा कमाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जान से खेला. इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इन्हें 'आईआर-42 गैंग' के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.