UP News: यूपी की वायरल स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. पति की सहमति से प्रेमी से शादी करने वाली राधिका वापस अपने घर लौट आई है. 25 मार्च को संतकबीर नगर की राधिका की शादी पति बबलू ने प्रेमी विकास के साथ करवाई थी. जिसके बाद राधिका बच्चों को छोड़कर अपने दूसरे पति विकास के घर चली गई थीं और पहले पति बबलू ने बच्चों को अपने पास रखा था.