Sambhal Electricity Theft: भल के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ राजेन्द्र पेन्सिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने कई इलाकों में शनिवार तड़के छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, कई जगहों पर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि मस्जिदों से आस-पास के इलाकों में बिजली की सप्लाई की जा रही थी। मामला संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय का है।