यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बीते दिनों नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार बता रहे हैं. एनडीटीवी से खास बातचती में उन्होंने कहा कि यूप में जो कुछ हुआ वह सिर्फ विपक्ष के इशारे पर हुआ है. क्योंकि इस कानून में ऐसा कुछ है ही नहीं जिसके खिलाफ लोग इतने उग्र तरीके से सड़कों पर उतरें.