UP: उच्‍चतर शिक्षा आयोग ने अकबर 'इलाहाबादी' का नाम 'प्रयागराजी' किया, आलोचना हुई तो फिर बदला | Read

  • 3:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2021
पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुआ और बुधवार को उत्तर प्रदेश उच्‍चतर शिक्षा सेवा आयोग की वेबसाइट पर मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का नाम अकबर प्रयागराजी कर दिया गया. उनके अलावा दो और शायरों के नाम में इलाहाबादी तखल्‍लुस था, उन्‍हें भी प्रयागराजी कर दिया गया. जब इसके लिए आयोग की जबरदस्‍त आलोचना हुई तो फिर नाम में इलाहाबादी जोड़ दिया गया.

संबंधित वीडियो