अवैध इमारतों को गिरा रही है यूपी सरकार

  • 3:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2020
यूपी सरकार ने प्रदेश भर में 220 माफियाओं की 1000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की अवैध इमारतों पर या तो बुलडोलर चलवाया है या कुर्क कर ली है. सरकार का कहना है कि ऐसा माफिया राज को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. दूसरी ओर, इसका शिकार हो रहे माफियाओं के घर वाले कहते हैं कि उन्‍हें सियासी रंजिश में निशाना बनाया जा रहा है. इलाहाबाद के अल्‍लापुर में कल रात निशाद पार्टी के दबंग MLA विजय मिश्रा की विशाल कोठी ढहा दी गई.

संबंधित वीडियो