UP Flood: नेपाल (Nepal) में भारी बारिश और बाढ़ का असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लगे जिलों में भी दिख रहा है। यूपी के 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कुशीनगर के 19 गांवों में बाढ़ का पानी आ गया है और लगभग 20 हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई है। मौक़े पर एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की एक एक टीमें भी तैनात हैं. इसके अलावा महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, बलिया, गोंडा,कानपुर, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर और शाहजहांपुर में भी बाढ़ का पानी आ गया है और हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं.