यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इस बार सपा नेता अखिलेश यादव भी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में हैं. हालांकि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. वहीं NDTV के स्पेशल कॉरस्पॉन्डेंट सौरभ शुक्ला ने लोगों से यूपी चुनाव को लेकर जनता की मिजाज टटोलने की कोशिश की. आइए जानते हैं कि इस चुनाव को लेकर उनके दिलों में क्या है.