यूपी: काउ सेरोगेसी' तकनीक से 26 बछड़ों को जन्म दिलाया जन्म

  • 3:02
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2023
उत्तर प्रदेश में बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों और पीएचडी छात्र ने अच्छी नस्लें पैदा करने के लिए गायों पर सेरोगेसी तकनीक का कामयाब परीक्षण किया है. उन्होंने 'काउ सेरोगेसी' तकनीक से अब तक 26 बछड़ों को जन्म दिलाया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तकनीक से किसानों को आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. (Video Credit: PTI)

संबंधित वीडियो