उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार बुधवार को अपना पहला कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार इस बार अपने कैबिनेट में कई नए चेहरों को मंत्री बना सकती है. साथ ही योगी सरकार की कैबिनेट से पांच से छह मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. इन सब के बीच बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल और स्वतंत्र देव सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भी कुछ लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. सरकार में वो पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे. उनकी जगह भी किसी और को मिलेगी.