UP Elections 2024: यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटने वाला है. बात बस एक सीट को लेकर फँसी है. कांग्रेस तीन सीट माँग रही है. समाजवादी पार्टी दो सीट से अधिक कुछ भी देने को तैयार नहीं है. मामला महाभारत की तरह हो गया है. बात सुई की नोंक भर ज़मीन न छोड़ने जैसी है. अखिलेश यादव ने ग़ाज़ियाबाद और खैर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है. प्रियंका गांधी चाहती हैं फूलपुर सीट भी उन्हें मिल जायें. लेकिन अखिलेश यादव इसके लिए तैयार नहीं है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय तो अब कह रहे हैं कि अगर उनके मन का नहीं हुआ तो फिर कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ेगी. समाजवादी पार्टी के कुछ नेता तो अभी से सभी नौ सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे हैं. तो क्या यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की दोस्ती का THE END हो सकता है