UP By Elections 2024: Karhal में किसका भारी पलड़ा, कमरिया-घोसी का झगड़ा | NDTV India

  • 11:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

 

UP By Elections 2024: यूपी के करहल में अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दॉंव पर है. यहाँ समाजवादी पार्टी से उनके भतीजे तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ अखिलेश के जीजा अनुजेश यादव को टिकट दिया है. मतलब चुनावी मुक़ाबला अब परिवार में ही है. इस सीट से अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे. पर 22 साल पहले बीजेपी ने यादव नेता को टिकट देकर समाजवादी पार्टी को हरा दिया था. बीजेपी फिर उसी चमत्कार की उम्मीद में है. यादव वोटों के बँटवारे के लिए बीजेपी ने अब “गोत्र” की एंट्री करा दी है. अखिलेश यादव कमरिया यादव हैं. जबकि अनुजेश घोसी यादव हैं. बिहार और पूर्वांचल में घोसी को ग्वाल भी कहते हैं. जबकि कमरिया को ढरोर नाम से जाना जाता है. एक जमाने में बीएसपी चीफ़ मायावती ने मुलायम सिंह के खिलाफ भी यही ग्वाल बनाम ढरोर वाला दॉंव चला था. डीपी यादव से लेकर कैलाशनाथ यादव तक सब घोसी यादव थे. मायावती का ये दांव नहीं चला. पर बीजेपी अब अखिलेश यादव के गढ़ में इसी फ़ार्मूले के भरोसे जीत की उम्मीद लगाए है

संबंधित वीडियो