UP BREAKING: Detonator, Grenade संग Kaushambi से गिरफ्तार हुआ Babbar Khalsa International का आतंकी

  • 2:33
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2025

Babbar Khalsa Terrorist Arrested: बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है. यूपी की STF और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इसे कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है. अमृतसर का रहने वाला वज्र मसीह पिछले साल न्यायिक हिरासत से भाग गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के निवासी संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया.

संबंधित वीडियो