उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रामजानकी मंदिर के पुजारी आरोप लगा रहे हैं कि मंदिर के खेतों का गेहूं खरीदने के लिए सरकारी खरीद केंद्र पर भगवान का आधार कार्ड मांग रहे हैं. दरअसल इस मंदिर के आसपास की ज़मीन भगवान राम और माता जानकी के नाम पर ही दर्ज हैं और जब इन खेतों में फसल उगी और उसे बेचने के लिए पुजारी सरकारी मंडी के संपर्क में आए तो उनसे खेत के मालिक का आधार कार्ड मांग लिया गया, जो ख़ुद भगवान राम-जानकी हैं. क्या है पूरी खबर कमाल खान के इस रिपोर्ट में देखिए...