दो महीने ज़िंदगी और मौत से लड़ने के बाद मंगलवार देर रात उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. 28 जुलाई को एक ट्रक से टक्कर के बाद पीड़िता और उनके वकील बुरी तरह घायल हो गए थे और पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई थी. अब डिस्चार्ज होने पर कोर्ट के आदेश के मुताबिक पीड़िता और उनके पूरे परिवार को अगले सात दिन एम्स के ट्रॉमा सेंटर के हॉस्टल में रखा जाएगा. पीड़िता के परिवार ने सुरक्षा कारणों से उन्नाव जाने से मना कर दिया है, लिहाज़ा कोर्ट ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए अगले एक हफ़्ते ऐम्स ट्रॉमा सेंटर के हॉस्टल में ही रखने का आदेश दिया है. लेकिन सात दिन बाद ये परिवार कहां जाएगा ये अभी साफ़ नहीं है. बता दें कि इस केस में आरोप बीजेपी के विधायक कुलदीप सेंगर हैं.