23 जुलाई को पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की । इनमें सड़क और बिजली उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रही, लेकिन चर्चा में है बिहार में बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी घोषणाएं । जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के मुताबिक बाढ़ नियंत्रण के लिए बजट में जो ऐलान किया गया है वह बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होने वाला है । संजय झा के मुताबिक पहली बार बिहार के बाढ़ को लेकर किसी सरकार ने पहल की है । उनका कहना है कि इन योजनाओं के जमीन पर उतरने के बाद उत्तर बिहार से होने वाले पलायन को रोका जा सकेगा ।