Underworld Diary: संसद हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था. इस हमले से जुड़े कई सवाल आज भी दिमाग में कौंधते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स की कदकाठी, उसके हाव-भाव, बर्ताव या पहनावे से उसके इरादों का पता नहीं चलता. बाहर से वो आदमी भले ही बड़ा सामान्य और भोला-भाला नजर आता हो, लेकिन हो सकता है कि उसके भीतर एक खतरनाक दरिंदा छुपा हो! वो डरपोक दिखता हो, लेकिन उसके इरादे ऐसे हों सकते हैं, जो अच्छे-अच्छों को डरा दें. ऐसी ही एक कहानी सामने आई साल 2001 में... कोई शख्स जिसे बार्स में जाने का शौक है, जो खूबसूरत लड़कियों के साथ वक्त बिताता है, जिसे अय्याश जिंदगी पसंद है, क्या वो धर्म के नाम पर जिहाद भी कर सकता है? क्या वो फिदाइन बनकर मजहब के नाम पर खुद को खत्म करने के लिये तैयार होगा. मुंबई पुलिस के पास अब से 24 साल पहले ऐसा ही एक मामला आया.