कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो के संदर्भ में जो शब्द बार-बार इस्तेमाल हो रहा है वह राजनीतिक सुविधा या राजनीतिक मजबूरी. अमेरिका में काउंसिल ऑफ़ फॉरेन रिलेशन्स में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि पिछले कुछ सालों से कनाडा में संगठित अपराध, आतंकवाद और चरमपंथ फल-फूल रहा है और ये राजनीतिक वजहों से हो रहा है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कनाडा का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि इस बात का कतई समर्थन नहीं होना चाहिए कि आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा को लेकर कार्रवाई राजनीतिक सुविधा से तय हो.