झोपड़ी में रहती है अंडर 19 वर्ल्ड कप स्टार, पिता और भाई की मौत के बाद मां ने पूरा किया सपना

  • 3:26
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2023
T-20 अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले उन्नाव के अर्चना देवी सबके लिए अनजान थीं. मीडिया से दूर अपनी किस्मत आजमा रही थीं. मीडिया एक बार भी अर्चना के घर तक नहीं पहुंचा. आज अर्चना के घर के सामने लाइन लगी है. अंडर 19 महिला T-20 वर्ल्ड जीती. इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ है,  जब महिला टीम किसी भी फार्मेट में वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुईं.