बाढ़पीड़ितों को पानी पिलाते-पिलाते बाढ़ में ही बह गया आदिल....

  • 5:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2014
एक जांबाज कश्मीरी नौजवान, जिसके तन पर न कोई वर्दी थी न चलने को कोई मोटरबोट, वह अपने बदन पर पानी की बोतलें बांधकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाता रहा। लगातार पांच दिनों तक उमड़े सैलाब का सामना करने वाला 20 साल का आदिल छठे दिन खुद बाढ़ में बह गया, लेकिन जब उसका शव मिला, उसके जिस्म पर पानी की बोतलें तब भी बंधी थीं।

संबंधित वीडियो