मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर रोक लगाने के कांग्रेस के चुनावी वादे को लेकर सूबे की चुनावी सियासत में उबाल के बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संघ का समर्थन करते हुए कहा है कि उस पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि संघ एक विचारधारा के रूप में उन जैसे कई लोगों के मन में बसा है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.