महाराष्ट्र के उल्हासनगर फायरिंग मामले मे एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड का सुपुत्र वैभव गायकवाड दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में ऐसा दिख रहा है जब वैभव गायकवाड पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश करता है उसी समय शिवसेना नेता महेश गायकवाड के कार्यकर्ता वैभव गायकवाड को कुछ कहने लगते हैं. वैभव गायकवाड उनका जवाब देने के लिए आगे आता है. इसी बीच धक्कामुक्की शुरू होती है. इस दौरान पुलिस भी बीच बचाव करते दिख रही है.