Ulajh Star Cast Interview: 'Film Industry में होता है भेदभाव', Gulshan Devaiah ने खोले सारे राज!

  • 2:03
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024
अपनी आने वाली फ़िल्म 'उलझ' (Ulajh) के लिए इंटरव्यू देते वक़्त गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) और रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) ने फ़िल्म के सेट पर मिलने वाले खाने के बारे में बात करते हुए ये भी कहा की फ़िल्म इंडस्ट्री में असमानता उन्हें दुख पहुँचता है. इसके अलावा उन्होंने ऐक्टर्स के सोशल मीडिया पर अपने अलग -अलग लुक और कपड़े दिखाने पर भी बात  की.