Kantara Chapter-1 बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी लेकर आई है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी कमाई जल्द 500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. फिल्म की सक्सेस के बीच एनडीटीवी ने फिल्म की टीम से एक खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भी सेट पर दैवीय शक्ति का अहसास हुआ. साथ ही साथ बिहाइंड द सीन के मजेदार किस्से भी शेयर किए. #kantara #kantarachapter1 #rishabhshetty #gulshandevaiah #entertainment