Britain Violence: सिर्फ बांग्लादेश की सड़कें ही नहीं ब्रिटेन की सड़कें भी नफरत की लपटों में सुलग रहीं हैं | वही हिंसा, तोड़ फोड़ , वही नफरत, कहीं धर्म , कहीं नस्ल , निशाने पर हैं | ब्रिटेन की ये अराजकता तीन छोटी बच्चियों के कत्ल से शुरू हुई.. ये घटना बीते हफ्ते की है.. इसके बाद से सड़कों पर अशांति है , दंगे हैं, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का सामने ये बड़ी चुनौती है कि इस हिंसा को कैसे रोकें और अप्रवासियों के खिलाफ इस गुस्से को कैसे शांत करें.