UK Graduate Route Visa: UK में छात्रों के ग्रेजुएट वीज़ा रूट पर लटकी तलवार | NDTV India

पिछले कुछ वर्षों में संख्या में भारतीय छात्र देश के बाहर पढाई के लिए जा रहे हैं. इनमें कई Destination जो है अब जाने माने है जैसे पिछले कुछ वर्षों में Canada में संख्या में छात्र गए आसानी से मिलने वाला वीजा आज पढाई के साथ काम का भी इंतजाम और उसके बाद नौकरी की भी आह उम्मीद ये सब जो है इसके कारण वहाँ पर भारतीय छात्रों की संख्या लेकिन अब नियम बदले हैं कितने छात्र वहाँ जा सकते हैं इसके नंबर तय कर दिए गए है उनपर कैप लगा दिया गया है । कितने घंटे काम कर सकते है उसको लेकर भी अब कैप लगा दिया गया है यानि कुछ घंटे से ज्यादा कर नहीं सकते और रहने की वहाँ पर समस्या बहुत है तो वहाँ पर अब हालात जो है बदल रहे हैं.