Ujjawal Nikam Exclusive: BJP उम्मीदवार और वकील उज्जवल निकम ने देशद्रोह के आरोप पर क्या कहा ?

Ujjawal Nikam Exclusive:  मशहूर वकील और उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार उज्ज्वल निकम (Ujjawal Nikam) ने ही अदालत में अपनी जिरह से आतंकी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था । लेकिन जैसे ही वो चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस एक नेता ने तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे (Hemant Karkare) की मौत पर सवाल उठाते हुए उज्ज्वल निकम देशद्रोही होने का आरोप लगा दिया। उज्ज्वल निकम के मुताबिक उस आरोप से वो इतने आहत हुए थे कि उस दिन खाना नही खाया था । देखिए NDTV से उज्ज्वल निकम की Exclusive बातचीत।

संबंधित वीडियो