UGC-NET Exam Cancelled: UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द, पूर्व UGC सदस्य MA अंसारी ने क्या कहा?

NEET Exam Cancel News: NEET विवाद के बीच अब एक और परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द की गई है. 18 जून को ही NET की परीक्षा हुई थी. UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है. ऐसे में परीक्षा की पवित्रता भंग होने का शक है. जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट कराती है. जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मामले की जांच CBI को सौंपी गई है. इस पर UGC के पूर्व सदस्य MA अंसारी ने NDTV से बात कर इस मुद्दे पर अहम जानकारी दी

संबंधित वीडियो