महाराष्ट्र में शिवसेना में जो दो फाड़ हुई है, उसका मसला सुप्रीम कोर्ट में है. संविधान पीठ में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के गुट की ओर से अलग-अलग याचिकाएं दी हुई हैं और शिवसेना के जो उद्धव ठाकरे गुट है, उसका कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट को मान्यता नहीं दी जाए. उनको उनकी विधायकी खत्म की जाए. महाराष्ट्र के इस पूरे मामले में 5 जजों के संविधान पीठ का गठन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के गठन के संकेत दिए हैं.