Udaipur News: Vishvaraj Singh Mewar के राजतिलक पर जमकर बवाल, Police और समर्थक हुए आमने-सामने

  • 3:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Udaipur Violence News Today: उदयपुर में मेवाड़ के 77वें महाराणा के राजतिलक के बाद विवाद बढ़ा. राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह को सिटी पैलेस में धूणी दर्शन और एकलिंग मंदिर में भी जाना था
ये दोनों जगहें ट्रस्ट के अधीन हैं, इसलिए ट्रस्ट ने इस पर आपत्ति जताई. पुलिस से इन दोनों जगहों पर महाराज की एंट्री रोकने की मांग की गई जिसके बादउदयपुर में सिटी पैलेस बंद कर दिया गया है