Udaipur City Palace Clash: दोनों पक्षों में क्या बन गई है सहमति? DM ने दिया Update

  • 3:52
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

उदयपुर में पूर्व राजपरिवार के विवाद के बीच 77वें महाराणा बनाए गए विश्वराज सिंह मेवाड़ ने ज़िला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा सिर्फ एक दर्शन की बात थी और दर्शन करना मेरा हक है. लेकिन प्रशासन मुझे ये हक़ नहीं दिलवा पाया. विश्वराज सिंह ने आरोप लगाया कि सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हुआ. वहां प्रशासन ने नोटिस लगाया है और मुझे पारम्परिक और क़ानूनी हक़ नहीं मिल रहा है. प्रशासन कह रहा है कि उसके पास दरवाज़ा खोेलने के लिए ज़रूरी फ़ोर्स नहीं है। जबकि कोर्ट ने कहा है कि ये पारिवारिक संपत्ति है और आपको पूजा के लिए नहीं रोका जा सकत