Udaipur City Palace Clash:Maharana Pratap के वंशजों में विरासत की जंग, कितने अरब की संपत्ति दांव पर?

  • 16:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

Udaipur Royal Family Dispute : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्‍य विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को उदयपुर के सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं करने देने को लेकर जमकर बवाल हुआ है. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के मुखिया को गद्दी पर बैठाने के बाद अन्‍य रस्‍मों को निभाने के लिए विश्वराज अपने समर्थकों के साथ सिटी पैलेस पहुंचे थे. हालांकि उन्‍हें सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं करने दिया गया और सिटी पैलेस के अंदर से पथराव किया गया. इसके बाद सिटी पैलेस के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. अब इस विवाद में Maharana Pratap के वंशजों में विरासत की जंग के बीच कितने अरब की संपत्ति दांव पर लगी है ये जानते हैं इस खास रिपोर्ट में ?

संबंधित वीडियो