रणनीति: नोटबंदी कितनी फली, कितनी खली?

  • 17:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2018
दो साल पहले बिल्कुल यही समय था, जब अचानक प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन के लिए आए. अगले आधे घंटे में उन्होंने जैसे एक आर्थिक भूचाल पैदा कर दिया. बताया कि आधी रात के बाद 500 और हज़ार के पुराने नोट नहीं चलेंगे. प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस फ़ैसले से काले धन पर रोक लगेगी. आतंकवादियों के पास जमा कैश बेकार हो जाएगा और नक्सलवादियों की आर्थिक ताकत टूट जाएगी.

संबंधित वीडियो