कमला मिल्स हादसा : '1Above' पब के 2 मैनेजर गिरफ्तार

  • 4:16
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2018
कमला मिल्स में आग लगने के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को ‘1 एबव’ पब के दो मै‍नेजरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के तीन आरोपी अ‍ब भी फरार हैं. पुलिस इस मामले में रविवार को मालिकों को कथित तौर पर पनाह देने के आरोप में दो लोगों गिरफ्तार किया था. पब में आग लगने की घटना में 14 लोगों की मौत होने के बाद इसके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.