फैजाबाद कचहरी में पेशी पर आए वरुण गांधी के प्रतिनिधि सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह पर बम से हमला हुआ। दोनों बाल−बाल बच गए, लेकिन उनके लोगों ने हमलावरों में से एक को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके अलावा एक और व्यक्ति मारा गया है। सोनू और मोनू सिंह दोनों का आपराधिक बैकग्राउंड है।