इंडिया 7 बजे : पुलिस वालों को खुलेआम धमकी देने वाला 'कौन है ये डॉन'?

  • 16:04
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2015
फैजाबाद जेल से पुलिस वालों को खुलेआम धमकी देने वाला 'कौन है ये डॉन'? माफ़िया डॉन ज़फ़र सुपारी का छोटा भाई है ख़ान मुबारक। ख़बरों के मुताबिक दोनों भाई पहले छोटा राजन गैंग में थे। ख़ान मुबारक अंबेडकर नगर का रहने वाला है। ख़ान मुबारक अभी फ़ैज़ाबाद की जेल में बंद है। गैंगवार के मामले में उसके 13 साथी भी जेल में है।