आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत अगले पांच साल में दो कंटेनर बेस्ड मोबाइल हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. इसमें 22 कंटेनर होंगे. इस तरह का एक अस्पताल दिल्ली में और दूसरा चेन्नई में होगा. इनमें 100 बेड की व्यवस्था होगी. यह अस्पताल आपात स्थिति में कहीं भी भेजे जा सकेंगे. एशिया में भारत ऐसा पहला देश होगा जिसके पास ऐसी व्यवस्था होगी.