केंद्र सरकार ने ट्विटर से करीब 1400 अकाउंट्स को बंद या सस्पेंड करने को कहा था लेकिन ट्विटर ने बहुत सारी चीजों को खोलकर रखा है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने ट्विटर से किसान आंदोलन से जुड़ा कंटेंट हटाने को कहा है. सरकार ने कहा है कि ट्विटर को अगर भारत में ऑपरेट करना है तो उनको भारतीय कानूनों का पालन करना ही होगा. आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की बात कही गई है. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के मंत्री अब भारतीय ऐप कू डाउनलोड करने पर जोर दे रहे हैं.