कमला मिल कंपाउंड में लगी आग का असर टीवी 9 मराठी न्यूज़ चैनल पर भी पड़ा. टीवी 9 का ऑफिस आग लगी हुई इमारत में ही है और आग लगने के कारण इनके ऑफिस की बिजली और पानी कनेक्शन को भी काट दिया गया, जिसके बाद यह चैनल एक छोटी सी जगह से चल रही है. चैनल के लोगों के जज़्बे की दाद देनी पड़ेगी, क्योंकि जब शुरुआत में लाइट कट गई और मशीनें भी काम नहीं कर रही है. वहां उन्होंने कागज़ पर लिखकर इंफर्मेशन दर्शकों तक पहुंचाई.